Dhanbad News : बैंकमोड़ फ्लाइओवर के स्लैब की बदली जा रही बेयरिंग

बैंकमोड़ फ्लाइओवर की बेयरिंग बदलने का काम तेजी से चल रहा है. भूली के पास एक स्लैब पर 10 बेयरिंग बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए भोपाल से 20 एक्सपर्ट बुलाये गये हैं.

By ASHOK KUMAR | August 24, 2025 8:44 PM

धनबाद.

बैंकमोड़ फ्लाइओवर की बेयरिंग बदलने का काम तेजी से चल रहा है. भूली के पास एक स्लैब पर 10 बेयरिंग बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पिछले दो दिन में छह बेयरिंग बदले जा चुके हैं. अगले दो दिनों में शेष चार बेयरिंग बदले जाएंगे. इसके बाद इस स्लैब से हाइड्रोलिक जैक हटाकर दूसरे स्लैब पर काम शुरू किया जायेगा.

कुल 18 स्लैब के 182 बेयरिंग बदलने हैं

वहीं 13 नंबर स्लैब पर दोनों ओर 32 हाइड्रोलिक जैक लगाये गये हैं. कुल 18 स्लैब के 182 बेयरिंग बदलने हैं. प्रत्येक स्लैब की ऊंचाई तीन मिलीमीटर उठाकर कंक्रीट का आधार बनाया जा रहा है और पुराने बेयरिंग की जगह आधुनिक इलॉस्टोमेरिक ब्रिज बेयरिंग लगाए जा रहे हैं. इस काम के लिए सेनफिल्ड कंपनी ने भोपाल से 20 विशेषज्ञों की टीम तैनात की है.

हर स्लैब की बेयरिंग बदलने में लगेगा एक सप्ताह का समय

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि एक स्लैब की बेयरिंग बदलने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. ऐसे में सभी 18 स्लैब की बेयरिंग बदलने का काम 18 हफ्ते लगने का अनुमान है. प्रोजेक्ट इंचार्ज गोटेवाल ने बताया कि काम के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

15.79 करोड़ की लागत से होगा मरम्मत का काम

बेयरिंग बदलने के साथ फ्लाइओवर पर डिवाइडर बनाने का काम भी शुरू है. इसके बाद रोड फर्नीचर, लाइट और रेलिंग आदि लगाये जायेंगे. फ्लाइओवर की मरम्मत पर लगभग 15.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है