Dhanbad News : बीडीओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश

Dhanbad News : बीडीओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 12, 2025 6:26 PM

Dhanbad News : डीसी धनबाद के निर्देश पर बीडीओ एग्यारकुंड मधु कुमारी ने बुधवार को क्षेत्र के पांच स्कूलों का औचक दौरा कर रेल प्रोजेक्ट (रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूवूड लर्निंग) के तहत चल रही परीक्षा का जायजा लिया. बीडीओ ने उवि कुमारधुबी, उवि मुगमा, उर्दू मवि बाघाकुड़ी, कुमारधुबी, बालक-बालिका हिंदी मवि चिरकुंडा, उर्दू प्रावि फकीर मुहल्ला चिरकुंडावक दौरा किया. सरकार द्वारा लिए जा रहे इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ाना, बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है. बीडीओ ने साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. कहा कि निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट डीसी को भेजी जायेगी. मौके पर शुचिता टुडू, विनीत कुमार सिंह, कुमार अभिजीत, कुमार गौरव, सीआरपी पंकज कुमार सिंह, चंदन मिश्रा, प्रमोद कुमार झा, विश्वजीत दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है