Dhanbad News :इसीएल मुगमा एरिया में बीसीकेयू का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

Dhanbad News :इसीएल मुगमा एरिया में बीसीकेयू का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 3, 2025 1:24 AM

Dhanbad News : इसीएल मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने आज से 5 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है. सभी कोलियरी, ओसीपी कार्यालय के समक्ष आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर एक निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अमित मुखर्जी, मागन कुमार बाउरी, तारकनाथ रूहिदास, उत्तम कर, रंजन सिंह, लालू ओझा, आगम राम, हरे राम, विनय सिंह, बरमुरी- रामजी यादव, दिलीप सिंह, बी समीर मरांडी, किशोर माझी शामिल हैं.

कुमारधुबी कोलियरी में दिया धरना

चिरकुंडा. इसीएल मुगमा क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू द्वारा 20 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना मंगलवार को दिया गया. मजदूरों ने प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मुगमा क्षेत्र की सभी कोलियरी को बंद कर निजी कंपनी के हाथ में सौपना चाहती है. मौके पर क्षेत्रीय सचिव रामजी यादव, दिलीप सिंह, शुभम विश्वकर्मा, कुमार साहेब, रामानंद राजभर, ओमप्रकाश महतो, विनोद यादव, बिल्टू राम, मुन्ना यादव, नागेन्द्र सिंह, तरूण राय सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है