Dhanbad News : मुगमा क्षेत्र में हड़ताल सफलता को ले बीसीकेयू की बैठक

Dhanbad News : मुगमा क्षेत्र में हड़ताल सफलता को ले बीसीकेयू की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 24, 2025 12:56 AM

Dhanbad News : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक शनिवार को यूनियन के केंद्रीय सचिव आगम राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 9 से 11 सितंबर तक की जाने वाली तीन दिवसीय हड़ताल की तैयारी की समीक्षा की गयी. कहा कि इसीएल मुगमा क्षेत्र में भूमिगत खदानों को साजिश के बंद करने के विरोध में व मजदूरों की विभिन्न मांगो को लेकर बंद करने का निर्णय यूनियन द्वारा लिया गया है. इसको लेकर मुगमा क्षेत्र की सभी कोलियरियों में दो सितंबर से एकदिवसीय धरना दिया जायेगा. पांच सितंबर को मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. संचालन मागन बाउरी ने किया. बैठक में रामजी यादव, अमित मुखर्जी, रंजन सिंह, दीपक सिंह, लालू ओझा, विश्वनाथ बाउरी, दिलीप सिंह, बापी गोप, देवेंद्र मिश्रा, किशोर माजी, तापस चटर्जी, उत्तम कर, कमल बाउरी, राहुल पात्रा, हरेंद्र शर्मा, रवि चौहान, खोखन रविदास, शुभम विश्वकर्मा, रामानंद राजभर, विनोद यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संजय प्रसाद सिंह, अरुण मोची, अप्पू सिंह, करुण राय, दीपक बाउरी, सुखवीर सिंह, संजय शर्मा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है