Dhanbad News: जल्द लॉन्च होगा बीसीसीएल का आइपीओ, यूएस व दुबई में होगा रोड शो
Dhanbad News: यूएस के लिए बीसीसीएल की टीम शनिवार को रवाना हो चुकी है. बीसीसीएल के साथ-साथ कोल इंडिया व मंत्रालय के अधिकारी भी दौरे में शामिल होंगे.
कोल इंडिया की सबसे पुरानी और प्रमुख कंपनी बीसीसीएल जल्द ही भारतीय और वैश्विक शेयर बाजारों में अपनी पहली सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) लेकर आ रही है. सीएमडी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में बीसीसीएल की टीम निवेशकों के बीच कंपनी की संभावनाओं और वित्तीय स्थिरता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर यूएस जा रही है. 6, 7 और 8 अक्तूबर को यूएस में आयोजित रोड शो और अन्य कार्यक्रमों के दौरान बीसीसीएल की टीम कोयला क्षेत्र की प्रगति, कंपनी की कार्यप्रणाली, वित्तीय ताकत और विकास योजनाओं पर विस्तार से निवेशकों को जानकारी देगी. यूएस के लिए बीसीसीएल की टीम शनिवार को रवाना हो चुकी है. बीसीसीएल के साथ-साथ कोल इंडिया व मंत्रालय के अधिकारी भी दौरे में शामिल होंगे.
13 और 14 अक्तूबर को दुबई में रोड शो
यूएस के बाद बीसीसीएल 13 और 14 अक्तूबर को दुबई में भी दो दिवसीय रोड शो आयोजित करेगी. इसके जरिए मध्य पूर्व के प्रमुख निवेशकों को कंपनी की क्षमताओं से अवगत कराया जायेगा और वैश्विक पूंजी निवेश को आकर्षित करने की रणनीति बनायी जायेगी. बीसीसीएल की टीम का यह वैश्विक रोड शो कंपनी के लिए निवेशकों की रुचि बढ़ाने और भरोसा कायम करने का अहम मौका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
