Dhanbad News : कर्ज से दबने के कारण घर से चला गया था बीसीसीएलकर्मी, पुलिस ने किया बरामद

Dhanbad News : कर्ज से दबने के कारण घर से चला गया था बीसीसीएलकर्मी, पुलिस ने किया बरामद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 11, 2025 7:30 PM

Dhanbad News : तिसरा हॉस्पिटल कॉलोनी के रहने वाले बीसीसीएलकर्मी रामायण हरिजन को गुप्त सूचना के आधार पर तिसरा थानेदार ने गुरुवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. वह चार सितंबर को घर से गायब हो गया था. उसके परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने रामायण हरिजन से पूछताछ की. बीसीसीएल कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज से परेशान था और सूदखोर उसे परेशान कर रहे थे. उसने बैंक से और आम लोगों से कर्ज ले रखा है. उस पर 25 लाख से ज्यादा का कर्ज है. वह इस कर्ज के बोझ से दब गया था. आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा था. रामायण हरिजन ने बताया कि वह 4 सितंबर को बंगाली कोठी एमओसीपी से 3 बजे ऑटो पकड़ कर धनबाद स्टेशन चला गया. वहां से शक्तिपुंज ट्रेन से हावड़ा गया. वहां से पूर्वा ट्रेन से दिल्ली पहुंचा. जहां तीन दिन वहां पर होटल में काम किया. रामायण हरिजन को पुलिस ने बरामद करने के बाद परिवार वालों के साथ मिलाया. तिसरा पुलिस अब पता कर रही है कि उसने कितना कर्ज और किस किस से लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है