Dhanbad News: क्वार्टर में अचेत मिला बीसीसीएलकर्मी, हो गयी मौत

Dhanbad News: सिनीडीह वर्कशॉप में कार्यरत था वीरेंद्र रजवार, परिजनों का बुरा हाल

By OM PRAKASH RAWANI | November 26, 2025 1:50 AM

Dhanbad News: सिनीडीह वर्कशॉप में कार्यरत था वीरेंद्र रजवार, परिजनों का बुरा हाल

Dhanbad News: बीसीसीएल सिनीडीह वर्कशॉप में फिटर के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय वीरेंद्र रजवार की मौत मंगलवार को कतरास स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वह सिनीडीह वर्कशॉप कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर में अचेत अवस्था में पाये गये थे. सहकर्मियों के अनुसार वीरेंद्र कई दिनों से तनाव में था. बताया जाता है कि वीरेंद्र रजवार पिछले बुधवार को ड्यूटी के बाद अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने लोयाबाद गये थे. छठ पूजा के बाद से पत्नी और बच्चे वहीं रह रहे थे.

शुक्रवार को पत्नी व बच्चों से मिल कर लौटा था वीरेंद्र

शुक्रवार को वह अकेले अपने क्वार्टर लौटे थे. मंगलवार की सुबह क्वार्टर से काफी देर तक बाहर नहीं निकलने, पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर दरवाजा खोलकर देखा, तो वीरेंद्र बिस्तर पर अचेत पड़े थे. आसपास के लोगों ने उन्हें कतरास स्थित निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को सिनीडीह रवानी बस्ती स्थित उनके पैतृक घर लाया गया. जहां परिजनों के पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी. पत्नी रबीना देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. 11 वर्षीय पुत्र रणवीर व छह वर्षीया पुत्री रिया पिता के शव से लिपट कर रहे थे. बीसीसीएलकर्मियों व ग्रामीणों ने ढाढस बंधाया. तेलमच्चो स्थित दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इधर, कर्मियों ने प्रबंधन से मृतक के परिवार को शीघ्र नियोजन व मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है