आंखों के इलाज के साथ चश्मा के लिए भी भुगतान करेगी बीसीसीएल

बोर्ड स्तर, जीएम, चीफ मैनेजर समेत अन्य अधिकारियों व आश्रित होंगे लाभान्वित

By Prabhat Khabar | April 9, 2024 10:25 PM

वरीय संवाददाता धनबाद,

बीसीसीएल अब आंखों के इलाज के साथ चश्मे के लिए भुगतान करेगी. 20 से 50 हजार रुपया तक की राशि का भुगतान किया जायेगा. फिलहाल यह सुविधा कंपनी के अधिकारी व उनके आश्रितों को ही मिलेगी. इस आलोक में मंगलवार को बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष एसपी रॉय के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक कंपनी के बोर्ड स्तर, जीएम, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत अन्य जूनियर अधिकारी व उनके आश्रित को चश्मा खरीदने के लिए भुगतान किया जायेगा. बोर्ड स्तर के अधिकारियों को 50 हजार, इ-8 व इ-9 ग्रेड को 45 हजार, इ-6 व इ-7 ग्रेड को 35 हजार, इ-4 व इ-5 ग्रेड को 30 हजार व इ-1 व इ-3 ग्रेड के जूनियर अधिकारियों व उनके आश्रितों को 20 हजार रुपये तक मिलेंगे. बता दें कि कोल इंडिया प्रबंधन ने चिकित्सा उपस्थिति नियमों में संशोधन किया है.

Next Article

Exit mobile version