Dhanbad News: बीसीसीएल ग्रामीणों को न्याय दे, वरना रोक देंगे ट्रांसपोर्टिंग : जयराम महतो

Dhanbad News: बीसीसीएल ग्रामीणों को न्याय दे, वरना रोक देंगे ट्रांसपोर्टिंग : जयराम महतो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 28, 2025 11:32 PM

Dhanbad News: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष विधायक जयराम महतो ने सोमवार को जहाजटांड़ बस्ती में आक्रोश सभा को संबोधित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिस तरह झारखंड राज्य अलग के लिए लड़ाई लड़ी थी. उसी तरह हमें बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी से अपनी जमीन और हक लेने की लड़ाई लड़नी होगी. कंपनी ने हमारी जमीन, जंगल और पानी पर अपना हक जमा लिया है. कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी और फैक्ट्री के मालिकों की विधायक, सांसद और मंत्री से साठगांठ है. उसके कारण इनके खिलाफ सभी चुपचाप बैठे हुए हैं. यदि बीसीसीएल ग्रामीणों को न्याय नहीं देगा, तो एक छटांक कोयला हम बाहर नहीं जाने देंगे. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने दो नंबर डुमरी मोड़ पर विधायक का स्वागत किया गया. मौके पर कार्तिक महतो, बंटी अंसारी, राम प्रसाद सिंह, खेमलाल महतो, लक्ष्मी कुमारी, विशाल महतो, कल्याण महतो, राजेश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है