Dhanbad News: बीसीसीएल अधिकारियों ने किया गोफ स्थल का निरीक्षण
Dhanbad News: बीसीसीएल अधिकारियों ने किया गोफ स्थल का निरीक्षण
Dhanbad News: फुलारीटांड़ पंचायत अंतर्गत मंगरीहाट स्थित भुइयां पट्टी में करीब डेढ़ माह पूर्व हुए गोफ के मामले को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी यशवंत सिंह, मधुबन पीओ काजल सरकार तथा क्षेत्रीय नोडल अधिकारी (सिक्योरिटी) उत्सव कुमार ने फुलारीटांड़ मुखिया दिलीप विश्वकर्मा के साथ स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोफ की भराई को लेकर पूर्व में कई बार सूचना देने के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी. इसके चलते भुइयां पट्टी के लगभग 300 लोग लगातार दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जेसीबी मशीन लगाकर गोफ की भराई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
