Dhanbad News : अंडरलोडिंग के चलते बीसीसीएल को चार माह में भरना पड़ा 20.32 करोड़ जुर्माना

केकेसी-लिंक, सिजुआ, बांसजोड़ा व गोल-6 साइडिंग से हो रहा सर्वाधिक नुकसान, बरोरा एरिया की केकेसी-लिंक साइडिंग से सर्वाधिक 2.31 करोड़ रुपये भरना पड़ा चार्ज

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 12, 2025 1:50 AM

कोयला परिवहन में अंडरलोडिंग की समस्या बीसीसीएल के लिए भारी आर्थिक नुकसान का कारण बन रही है. कंपनी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के सिर्फ चार माह में (अप्रैल से जुलाई तक) बीसीसीएल ने अंडरलोडिंग चार्ज के रूप में कुल 20.32 करोड़ रुपये का जुर्माना रेलवे को दिया. ऐसे में औसतन प्रति टन लागत 19.90 रुपये तक बढ़ गयी. सबसे अधिक 2.31 करोड़ रुपये का अंडरलोडिंग चार्ज बरोरा एरिया के केकेसी-लिंक साइडिंग से भरना पड़ा है. वहीं 1.21 करोड़ रुपये सिजुआ (कतरास), 1.26 करोड़ रुपये बांसजोड़ा (सिजुआ) व 1.44 करोड़ रुपये गोल-6 साइडिंग से भरना पड़ा है. यही नहीं कंपनी की विभिन्न वाशरियों खास कर भोजूडीह व मुनीडीह वाशरी के साइडिंग से भी भारी अंडरलोडिंग देना पड़ रहा है. इन साइडिंगों में अंडरलोडिंग के कारण बीसीसीएल की आमदनी में करोड़ों रुपये की चपत लग रही है.

अगस्त माह के 25 दिन में लगी 4.05 करोड़ रुपये की चपत :

चालू वित्त वर्ष 2025-26 के सिर्फ अगस्त माह के 25 दिनों में ही रैक की अंडर लोडिंग के कारण कंपनी को करीब 4.05 करोड़ (4,05,82,286 रुपये) का जुर्माना अंडरलोडिंग चर्चा के रूप में भरना पड़ा है. यह औसतन प्रतिटन 23.46 रुपये है. बता दें कि रेलवे वैगन में क्षमता से कम कोयला लोड करने के कारण कंपनी को अंडरलोडिंग से यह आर्थिक नुकसान हो रहा है. सूचना के मुताबिक अंडर लोडिंग चार्ज से कंपनी को हो रहे नुकसान को बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने अंडर लोडिंग मिनिमाइजेशन पर जोर देते हुए कंपनी के सभी एरिया जीएम व सेल्स एंड मार्केटिंग के अधिकारियों को इस पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.

क्या है अंडरलोडिंग चार्ज :

‘अंडरलोडिंग चार्ज’ का मतलब, ऐसा फ्रेट चार्ज जो उस स्थिति में लगाया जाता है, जब कोयला की मात्रा रेलवे वैगन में अपेक्षित सीमा से कम हो. यानि वैगन पूरी क्षमता से नहीं भरा जाता हो. उस स्थिति में लगने वाला चार्ज अंडरलोडिंग चार्ज कहा जाता है. अंडरलोडिंग चार्ज का भुगतान सेलर यानी कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनी को करना होता है.

बीसीसीएल के किस साइडिंग में कितना देना पड़ रहा अंडरलोडिंग चार्ज

एरियासाइडिंग नाम अंडरलोडिंग चार्ज (₹ में) लागत प्रतिटन (₹ में)

केकेसी (लिंक), बरोरा 2,31,87,784 21.31केशरगढ़, ब्लॉक-टू 32,15,493 8.97केकेसी-मेन, ब्लॉक-टू 21,80,197 24.55

एसएल-जी, गोविंदपुर 21,10,628 6.05

सिजुआ, कतरास 1,21,63,293 15.90बांसजोड़ा, सिजुआ 1,26,35,836 15.33केडीएस-टू, कुसुंडा 33,55,617 14.91

केडीएस-के, कुसुंडा 44,01,800 18.28

बोर्रागढ़, बस्ताकोला 57,09,253 10.77बीएनआर, बस्ताकोला 20,52,945 2.63गोल (6), लोदना 1,44,16,320 50.69

गोल (9), लोदना 78,43,896 34.42

एनएलओसीपी, सीबी एरिया 1,82,174 2.19जामाडोबा, वाशरी 51,78,151 13.46मधुबन, वाशरी 35,47,231 7.65

मुनीडीह, वाशरी 50,90,526 40.78

भेलाटांड, वाशरी 4,05,573 12.09पाथरडीह-वाशरी 52,69,617 10.43भोजुडीह-वाशरी 71,010 19.16

सुदामडीह-वाशरी 0.00 0000

कुल बीसीसीएल 20,32,28,346 19.90(नोट : आंकड़े रुपये में व चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जुलाई माह तक के)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है