Dhanbad News : बीसीसीएल को पर्यावरणीय उत्कृष्टता के लिए मिला ”ग्रीन एनवायरनमेंट अवार्ड-2025”

'मेटल एंड माइनिंग सेक्टर'''' श्रेणी में बीसीसीएल को उसकी पर्यावरण-अनुकूल नीतियों, सतत विकास पहलों और हरित प्रयासों के लिए प्रदान किया गया अवार्ड.

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:26 AM

खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने निरंतर प्रयासों के लिए बीसीसीएल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रीन एन्वायरो फाउंडेशन द्वारा ””””ग्रीन एनवायरनमेंट अवार्ड-2025”””” के गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान ””””मेटल एंड माइनिंग सेक्टर”””” श्रेणी में बीसीसीएल को उसकी पर्यावरण-अनुकूल नीतियों, सतत विकास पहलों और हरित प्रयासों के लिए प्रदान किया गया. इस अवसर पर लोनावाला, महाराष्ट्र में आयोजित विशेष समारोह में कंपनी की ओर से निदेशक (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ऋषिहुड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश प्रभु व महाराष्ट्र राज्य कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल के द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस दौरान बीसीसीएल के प्रबंधक (पर्यावरण) हरीश पाल भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है