Dhanbad News : बीए-एलएलबी व बी-फॉर्मा में नामांकन के लिए आज से खुलेगा चांसलर पोर्टल

22 तक इच्छुक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 9, 2025 2:10 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में पांच वर्षीय बीए-एलएलबी कोर्स और एचजीइए कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बोकारो में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. मंगलवार को इसके लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया जाएगा. आवेदन देने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है. इन कोर्स में नामांकन के लिए पहली मेरिट 24 सितंबर को जारी कर दी जायेगी. छात्र 25 से 27 सितंबर और फिर 4 से 7 अक्टूबर के बीच कॉलेजों में अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. वहीं बची सीटों के लिए 9 अक्टूबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

कोर्स वार सीट :

लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज, बोकारो में संचालित बीए-एलएलबी कोर्स में 120-120 सीटें हैं. इस कोर्स में नामांकन के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन दे सकते हैं. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत और एससी, एसटी व ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए 40 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है. वहीं, एचजीइए कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बोकारो में बी-फॉर्मा कोर्स में 60 सीटें हैं. इस कोर्स में नामांकन के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में पास होना अनिवार्य है.

यूजी में अब तक 22,471 नामांकन :

वहीं, दूसरी ओर बीबीएमकेयू के 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में संचालित यूजी प्रोग्राम में जारी नामांकन प्रक्रिया में सोमवार तक 22,471 विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है. अभी इनमें स्पेशल ड्राइव और वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन लेना बाकी है. इसके साथ ही जैक द्वारा इंटर की पूरक परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद एक बार फिर चांसलर पोर्टल खोला जायेगा. उम्मीद है कि नामांकन का आंकड़ा 30 हजार तक पहुंच सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है