Dhanbad News : बरवापूर्व इलाके में चार दिनों से नाम मात्र की मिल रही बिजली, इलाके में छाया अंधेरा

Dhanbad News : बरवापूर्व इलाके में चार दिनों से नाम मात्र की मिल रही बिजली, इलाके में छाया अंधेरा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 19, 2025 9:11 PM

Dhanbad News : निरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत बरवापूर्व के आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं. मूसलाधार बारिश से जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है. इस क्षेत्र में निरसा फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है. नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने से इलाके में अंधेरा छाया हुआ है. इन्वर्टर भी पूरी तरह ठप है. लोग जनरेटर के सहारे जरूरी काम निबटा रहे हैं. रात के वक्त बिजली नहीं रहने से बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. सूर्यास्त के बाद राहगीरों को घर लौटने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम को विभाग द्वारा बिजली काटी जाती है, तो फिर सुबह को नाम मात्र एक आध घंटे बिजली मिलती है, फिर दोपहर में एक आध घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली समस्या के समाधान की दिशा में कनीय अभियंता और सहायक अभियंता पहल नहीं कर रहे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है