Dhanbad News: बार एसोसिएशन चुनाव : प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
Dhanbad News: 16 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
Dhanbad News: 16 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में Dhanbad News: धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा एवं सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की. अब 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं. चुनाव 30 अगस्त को होगा. बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार क्रमशः अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना सहाय, हृदय नारायण सिंह, कंसारी मंडल, राधेश्याम गोस्वामी,सुरेश प्रसाद उर्फ सुरेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष के एक पद के लिए 6 उम्मीदवार अरुण कुमार उर्फ अरुण तिवारी, धनेश्वर महतो, जयंता चक्रवर्ती, पीके भट्टाचार्य, राजदेव यादव उर्फ भारती जी एवं सुबोध कुमार उर्फ चीकू केसरी, महासचिव के एक पद के लिए आठ उम्मीदवार अजय किशोर नारायण उर्फ ए के नारायण, विदेश कुमार दान, दीप नारायण, जया कुमार, जितेंद्र कुमार, मेघनाथ रवानी, रंजीत कुमार साव एवं वसी अहमद आजाद चुनाव मैदान में हैं. वहीं कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए छह उम्मीदवार, सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए आठ उम्मीदवार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के एक पद के लिए 10 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के एक पद के लिए 11 उम्मीदवार, गवर्निंग काउंसिल के नौ पदों के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
