धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज, शाम साढ़े चार बजे तक होगा मतदान

चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में होगी. अधिवक्ताओं को यूनिफार्म मे आना होगा.

By Prabhat Khabar | June 8, 2023 10:09 AM

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 89 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला आठ जून को 2086 अधिवक्ता मतदाता करेंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से अधिकृत ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही व परमेश्वर मंडल की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा. काउंसिल की ओर से मनोनीत किये गये चुनाव समिति के सदस्य एस सी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा व अरूण तिवारी ने बुधवार को बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के एक-एक व कार्यकारिणी के नौ सदस्यों समेत कुल 16 पदों पर चुनाव होना है.

चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में होगी. अधिवक्ताओं को यूनिफार्म मे आना होगा. बार एसोसिएशन या बार कांउसिल द्वारा जारी किए गए मूल परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड को दिखाना आवश्यक होगा. अन्यथा मतदान की अनुमति नही मिलेगी.

सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा मतदान

चुनाव पदाधिकारियों ने मतदान व मतगणना के विस्तृत गाइडलाइन के विषय में बताते हुए कहा कि मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी. मतदान के लिए कतार मे लगे मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करना ,प्रभावित करना प्रतिबंधित होगा. मतदान केंद्र में मतदाताओं को अपना मोबाइल बंद रखना होगा.

यदि कोई मतदान की प्रक्रिया को रिकॉड करने का प्रयास करेगा तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी. मतदान व मतगणना केंद्र या बार एसोसिएशन परिसर में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वोटों की गिनती नौ जून को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.

Also Read: आठ जून को धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, समिति ने जारी की गाइडलाइन

Next Article

Exit mobile version