Dhanbad News: रांची से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप धनबाद मंगवाकर छह कारोबारियों ने दूसरे दुकानों में की थी सप्लाई
Dhanbad News: राज्य औषधि निदेशालय ने नशीली व प्रतिबंधित दवा का कारोबार करने वाले जिन छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके द्वारा रांची से नशीली व प्रतिबंधित कफ सिरफ की बड़ी खेप धनबाद मंगवायी गयी थी.
रांची में प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार करने वालों की धड़पकड़ के बाद उनके द्वारा धनबाद के छह कारोबारियों को बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई किए जाने की बात सामने आयी. मामले सामने आने के बाद राज्य औषधि निदेशालय की ओर से जांच शुरू की गयी. औषधि निदेशालय की टीम धनबाद के कुछ दवा कारोबारी तक पहुंची. लेकिन आरोप है कि दवा कारोबारियों ने जांच में औषधि निदेशालय का सहयोग नहीं किया. कहा जा रहा है कि राज्य औषाधि निदेशालय द्वारा मामले की जांच शुरू करने की जानकारी मिलने पर कुछ अपनी दुकान बंद कर फरार हैं. ऐसे में राज्य औषधि निदेशालय ने धनबाद पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
धनबाद के कारोबारियों ने अन्य जिलों में की कफ सिरप की सप्लाई
सूत्रों के अनुसार राज्य औषधि निदेशालय की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि धनबाद के कारोबारियों द्वारा रांची से मंगवाएं गये प्रतिबंधित व नशीली कफ सिरप का स्टॉक आस-पास के जिलों में भी सप्लाई की गयी है. धनबाद के कारोबारियों ने आस-पास के जिलाें के छोटे दुकानदारों की मांग पर प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई की गयी. औषधि निदेशालय ने आस-पास के जिलों के औषधि निरीक्षकों को आगे की जांच करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
