Dhanbad News: बैंक मोड़ फ्लाईओवर : दोनों लेन में चलने लगी गाड़ियां

बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर सोमवार से दोनों लेन में गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी. फिलहाल सुभाष चौक से बैंक मोड़ की ओर जानेवाली लेन से सिर्फ बाइक को ही गुजरने की अनुमति दी गयी है.

By ASHOK KUMAR | June 17, 2025 1:42 AM

धनबाद.

बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर सोमवार से दोनों लेन में गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी. फिलहाल सुभाष चौक से बैंक मोड़ की ओर जानेवाली लेन से सिर्फ बाइक (टू-व्हीलर) को ही गुजरने की अनुमति दी गयी है. चारपहिया वाहनों के लिए यह लेन 22 जून से खोली जाएगी. फ्लाईओवर पर आने-जाने की फिलहाल अस्थायी व्यवस्था की गयी है. बैंक मोड़ से सुभाष चौक की दिशा में आनेवाली गाड़ियां रे टॉकीज रोड होते हुए भूली मोड़ के ऊपर स्थित लेन से टर्न लेकर पुरानी लेन से गुजरेंगी. यह व्यवस्था 21 जून तक जारी रहेगी. 22 जून से फ्लाईओवर के दोनों लेन पर वाहन दौड़ सकेंगे.

25 से जैक लगाकर उठाया जायगा फ्लाईओवर, बदले जायेंगे 160 बेयरिंग

सेनफिल्ड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री गोटीवाल ने बताया कि फ्लाईओवर का कंक्रीट वर्क पूरा हो चुका है. सर्विस लेन में बिटूमिनस बिछाया जा चुका है. अब क्यूरिंग का काम एक सप्ताह तक चलेगा. इसके बाद 25 जून से फ्लाईओवर को जैक लगाकर लगभग 25 से 30 मिमी तक उठाया जाएगा ताकि 160 बेयरिंग बदले जा सकें. इस दौरान ट्रैफिक को रोका नहीं जाएगा. फ्लाईओवर के बेयरिंग को बदलने के बाद फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का काम शुरू किया जाएगा. इससे फ्लाईओवर का अलग लुक दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है