Dhanbad News : आज अकीदत के साथ अदा की जायेगी बकरीद की नमाज

कुर्बानी के त्योहार ईद-उल-अज़हा की तैयारी पूरी, विभिन्न मस्जिदों के अलावा रेलवे ग्राउंड में भी अदा की जायेगी नमाज

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 7, 2025 12:55 AM

शनिवार को ईद उल-अज़हा है. कुर्बानी के त्योहार बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोयलांचल के मस्जिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. इमाम द्वारा खुतबा (धार्मिक भाषण) किया जायेगा. नमाज अजायगी के बाद कुर्बानी दी जायेगी. कुर्बानी को तीन हिस्साें में बांटा जायेगा. एक हिस्सा स्वयं, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों, दोस्तों व तीसरा हिस्सा मिस्किन का होता है. ईदगाह मस्जिद के अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि धर्मावलंबी कुर्बानी का त्योहार बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ करें. बकरीद के दिन अलग-अलग समय पर कोयलांचल की मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी. इमाम मोहम्मद आमीरुद्दीन ने बताया कि ईद के बाद बकरीद मुस्लिम समुदाय का दूसरा बड़ा त्योहार है. इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने में बकरीद मनाया जाता है. बकरीद के दिन मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है