Dhanbad News: अपराधियों ने ऑटो से जा रही छात्रा का बैग झपटा, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: दुस्साहस. छीना-झपटी में ऑटो से गिरने से छात्रा घायल

By OM PRAKASH RAWANI | August 23, 2025 1:34 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद स्थित जीटी रोड पर शुक्रवार की दोपहर ऑटो पर जा रही छात्रा समिता कुमारी मंडल (28) का बैग बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने झपट लिया. छीना-झपटी के क्रम में ऑटो से गिरने से छात्रा घायल हो गयी. उसका बैग लेकर दो अपराधी बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और अपराधियों का पीछा की. इस दौरान दो बाइक पर चढ़ कर भाग गये जबकि एक अपराधी खेत में कूद गया. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पकड़ाये युवक ने अपना नाम इरफान शेख बताया है. वह पूर्वी टुंडी के लटानी के टेसराटांड़, बेजकार टोला का रहने वाला है. अपराधी को पकड़ने में मो इरशाद, मो नसरुद्दीन व पूर्व मुखिया बबलू मंडल सहित आसपास के लोग शामिल थे. गोविंदपुर पुलिस ने इरफान शेख को गिरफ्तार कर लिया है. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में भुक्तभोगी छात्रा की शिकायत पर गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. थानेदार विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जायेगा. दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इधर, डीएसपी शंकर कामती ने गोविंदपुर थाना में गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की.

रेलवे की परीक्षा देने जा रही थी समिता कुमारी

भुक्तभोगी समिता कुमारी मंडल बरवापूर्व गांव निवासी पशुपति मंडल की पुत्री है. वह रेलवे की परीक्षा देने ऑटो से धनबाद जा रही थी. इसी क्रम में घटना हुई. उसके हाथ में चोट लगी है. घटना के बाद उसकी परीक्षा छूट गयी. गोविंदपुर के निजी अस्पताल में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

एक दिन पहले भी हुई थी घटना, बैंक से पैसे निकाल कर जा रही महिला का छीना था पर्स

इससे एक दिन पहले गुरुवार को खड़काबाद निवासी परवेज शेख की पत्नी निखत परवीन का पर्स अपराधियों ने छीन लिया था. निखित बरवापूर्व स्थित केनरा बैंक से पैसा निकलकर अपने पति परवेज शेख के साथ ऑटो से घर जा रही थी. इसी दौरान खड़काबाद पंप के समीप सड़क पर खड़े अपराधियों ने महिला का पर्स छीन कर गोविंदपुर की ओर से फरार हो गये. महिला के पर्स में चार हजार रुपये और मोबाइल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है