Dhanbad News: सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, रोड जाम

Dhanbad News: कतरास के लेढ़ीडुमर पुल के पास ऑटो व सूमो में हुई टक्कर

By OM PRAKASH RAWANI | May 8, 2025 11:53 PM

Dhanbad News: कतरास थाना क्षेत्र के लेढ़ीडुमर पुल के पास गुरुवार की शाम सूमो और ऑटो में जोरदार टक्कर होने से अंगारपथरा निवासी ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कतरास पुलिस पहुंची और चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मृतक चालक के नाम का पुलिस पता लगा रही है.

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि कतरास-चंद्रपुरा हीरक मार्ग पर सूमो (जेएच 09 एइ 5854) बाघमारा से कतरास श्यामडीह की ओर आ रही थी. वहीं ऑटो (जेएच10 सीटी 1861) कतरास से बाघमारा की ओर जा रहा था. इसी दौरान लेढ़ीडुमर पुल के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सूमो का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. कतरास पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद रोड जाम हो गया. पुलिस ने जेसीबी मंगा कर वाहनों को सड़क से हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है