Dhanbad News: दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे सहायक उपकरण

Dhanbad News: प्रखंड स्तर पर लगाये जायेंगे कैंप

By OM PRAKASH RAWANI | August 21, 2025 2:27 AM

Dhanbad News: प्रखंड स्तर पर लगाये जायेंगे कैंप

Dhanbad News: दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नयी पहल शुरू की है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी प्रखंडों में तीन से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त ने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तरीय जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया. दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रमाण पत्र व सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस अभियान से एक भी दिव्यांग बच्चा वंचित नहीं रहे. इस अभियान के तहत एलिम्को, रांची एवं झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंडों में दिव्यांगता जांच व सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाये जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सहायक उपकरणों के माध्यम से बच्चों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें शिक्षा, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीइओ अभिषेक झा, डीएसइ आयुष कुमार व डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

कब कहां लगेगा शिविर

25 अगस्त को पूर्वी टुंडी, 26 को टुंडी, 28 को केलियासोल, 29 को एग्यारकुंड, 30 को धनबाद ग्रामीण व धनबाद शहरी क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जायेगा. एक सितंबर को बलियापुर, दो को झरिया, आठ को गोविंदपुर, नौ को निरसा, 10 को बाघमारा तथा 11 सितंबर को तोपचांची प्रखंड में शिविर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है