Dhanbad News : विधायकों को मांग पत्र सौंपेंगे सहायक अध्यापक

Dhanbad News : विधायकों को मांग पत्र सौंपेंगे सहायक अध्यापक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 17, 2025 7:20 PM

Dhanbad News : नया प्राथमिक विद्यालय सेलेक्टेड गोविंदपुर में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार शर्मा, संचालन मोतीलाल महतो एवं चेतलाल महतो ने किया. बैठक में चंदन मोदक ने कहा कि राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत आगामी 19 जुलाई को सत्ता पक्ष एवं 20 जुलाई को धनबाद जिला के विपक्ष के विधायकों को मांग पत्र सौंपेंगे. सहायक अध्यापकों के वर्षों पुरानी मांग समान काम का समान वेतन, अनुकंपा, पूर्व में हुए मुकदमा की वापसी की मांग की जायेगी. बैठक में वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अभिलाषा झा, मधुमिता मालाकार, परितोष महतो, माणिक महतो, सुरेश कुमार, रामप्रसाद भुईयां, रवींद्र चौरसिया, दिलीप कुमार मांझी, पवन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है