Dhanbad News : लिफ्ट मांगा, रुकने पर बाइक छीनने की कोशिश, मारपीट
Dhanbad News : लिफ्ट मांगा, रुकने पर बाइक छीनने की कोशिश, मारपीट
Dhanbad News : लोहारबरवा- टुंडी पथ मे बसहा जंगल में शुक्रवार शाम को बाइक सवार एक 35 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी. सूत्रों के अनुसार टुंडी थाना के चोकीदार राजू राय के नजदीकी रिश्तेदार रमेश कुमार राय जो दक्षिणी टुंडी के साल पहाड़ का रहने वाला है, किसी काम से टुंडी आ रहा था, को किसी ने ओवरटेक कर गाड़ी रोका और मारपीट की. बाइक छीनने की कोशिश की, पर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी, रमेश ने बाइक की चाभी झाड़ी में गिरा दी. विफल होता देख अपराधी भाग खड़े हुए. घायल रमेश का टुंडी सीएचसी में इलाज कराया गया. थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि भुक्तभोगी ने बताया था कि उसे रोक कर लिफ्ट के नाम पर मारपीट की गयी, कुछ पूर्व के विवाद की भी बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
