Dhanbad News : कर्मियों की प्रोन्नति को ले बीसीसीएल निदेशक से मिले अरूप

Dhanbad News : कर्मियों की प्रोन्नति को ले बीसीसीएल निदेशक से मिले अरूप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 18, 2025 12:24 AM

Dhanbad News : निरसा विधायक एवं जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी ने गुरुवार को बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्णा रमैया से धनबाद स्थित उनके कार्यालय में वार्ता की. विधायक श्री चटर्जी ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया. उसमें शिक्षित कर्मियों को सामान्य सहायक को योग्यतानुसार सम्मानजनक दायित्व आवंटित करने व अनुकंपा से संबंधित लंबित फाइलों के जल्द निस्तारण करने की मांग की. श्री रमैया ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर महाप्रबंधक(पी एंडआइआर) और महाप्रबंधक (इएमपीएल) भी उपस्थिति थे.

एमएल राम ईस्ट बसेरिया के बने नये पीओ, अन्य पांच का स्थानांतरण

इधर अन्य खबर के अनुसार प्रबंधक प्रशासन कुसुंडा क्षेत्र ने प्रत्रांक संख्या 2025/127 के तहत 17 जुलाई को छह अधिकारियों को क्षेत्रीय कार्यालय की विभिन्न कोलियरियों मे स्थानांतरण किया है. एमएल राम खान प्रबंधक को न्यू गोधर कुसुंडा से परियोजना पदाधिकारी ईस्ट बसेरिया कोलियरी, श्री रंजीत खान प्रबंधक ईस्ट बसेरिया कोलियरी से खान प्रबंधक ऐना कोलियरी, ललन कुमार खान प्रबंधक ऐना कोलियरी से ऐना कोलियरी, प्रमोद कुमार सिंह ईस्ट बसेरिया कोलियरी से खान प्रबंधक न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी, श्री शोमेश नॉडल अधिकारी विस्फोटक योजना विभाग कुसुंडा क्षेत्र से खान प्रबंधक ईस्ट बसेरिया कोलियरी व संजय कुमार ऐना कोलियरी का व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र कुसुंडा क्षेत्र में स्थानंतरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है