Dhanbad News : 11 लाख गैलन क्षमता के जलमीनार की आधारशिला अरूप ने रखी

Dhanbad News : 11 लाख गैलन क्षमता के जलमीनार की आधारशिला अरूप ने रखी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 24, 2025 1:05 AM

Dhanbad News : निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी व पंचायत प्रतनिधियों ने संयुक्त रूप से शनिवार को कालीमंडा में जलमीनार का शिलान्यास किया. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि लगभग पांच वर्षों से बंद निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना दोबारा शुरू की गयी है. इसका काम जल्द ही समय पर पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद क्षेत्र में जल समस्या का समाधान हो जायेगा. इसी के तहत कालीमंडा में 11 लाख गैलन के जलमीनार का शिलान्यास किया गया, इसका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इस जल मीनार से कालीमंडा, सलिका, शिवलीबाड़ी, मेढ़ा, बरमुड़ी क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जायेगी. मौके पर मुखिया अनामिका देवी, मनोज राउत, तनवीर आलम, मो. मुस्तकीम, अभिजीत घोष, संजय यादव, अमर कर, डीएन पाठक, रंजीत मोदी, चंद्रशेखर यादव, भीम यादव, संजीत यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है