Dhanbad News: आर्थिक तंगी से खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनु कुमारी

Dhanbad News: पिता करते हैं दर्जी का काम, मां करती है मजदूरी

By OM PRAKASH RAWANI | May 30, 2025 10:02 PM

Dhanbad News: बलियापुर के मोदीडीह गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय लेजर रन खिलाड़ी अनु कुमारी पैसे के अभाव में खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही है. उसके पिता सुभाष चन्द्र महतो दर्जी तथा मां लक्ष्मी देवी मजदूरी करती हैं. उसके घरवाले आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अनु का कहना है कि सरकार से उसे सहयोग मिला, तो वह देश का नाम रोशन करेंगी.

स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुकी है अनु

अनु कुमारी लेजर रन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. वह स्टेट, नेशनल, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है. नेशनल में महाराष्ट्र, अमरावती और उत्तराखंड में खेल चुकी है. फिलहाल रांची के मोरहाबादी में वह अभ्यास कर रही हैं. रांची में वह एक गैर-सरकारी खेल अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है. अनु की मां लक्ष्मी देवी ने कहा कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है. अनु के पिता सुभाष चन्द्र महतो पुणे में दर्जी का काम करते हैं. पांच जून 2024 में वह चीन में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अनु का कहना है कि सरकार द्वारा सात लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया था. इसके लिए आवेदन किया है, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले हैं. उत्तराखंड में खेल के दौरान उसे तीन लाख रुपये मिला था, जो खर्च हो चुके हैं. फिलहाल पैसे के अभाव में वह आगे खेल में भाग नहीं ले पा रही है.

किस विभाग में आवेदन किया है, जानकारी नहीं : विधायक

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने पूछे जाने पर कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. किस विभाग में अनु ने आवेदन दिया है. उसका कॉपी उपलब्ध कराने पर विभाग से बात कर समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है