आधी-अधूरी तैयारी के साथ आज से सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा शुरू, लाखों विद्यार्थी होंगे शामिल

धनबाद जिले के 1.75 लाख विद्यार्थी पहली से सातवीं कक्षा तक की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ग्रामीण क्षेत्र में कई विद्यालयों में फर्श पर बैठकर बच्चे परीक्षा देंगे. शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों तक उत्तरपुस्तिका पहुंचाने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar | May 6, 2023 7:45 AM

धनबाद जिले के करीब 1500 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आज यानी शनिवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी. आधी अधूरी तैयारी के बीच पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में पूरे जिले के 1.75 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है. यह भी दावा किया गया है कि सभी विद्यालयों तक प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका पहुंचा दिया गया है. अर्धवार्षिक परीक्षा की तरह इस बार प्रश्नपत्र नहीं घटेगा. एडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को छात्रों की संख्या के अनुसार प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचा दिया गया है. इस लिए पिछली बार तरह परेशानी नहीं होगी.

कब होगी छुट्टी इसको लेकर निर्देश नहीं

सभी विद्यालयों में बच्चों को एमडीएम 10 बजे दिया जाएगा. मध्यान्न भोजन 11 बजे तक समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसके बाद कोई भी कक्षा संचालित नहीं होगी. ऐसे में 11 बजे के बाद बच्चों को घर भेजना है नहीं, इसको लेकर विभाग की ओर से अभी तक कोई भी दिशा निर्देश नहीं है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों में बच्चों को घर भेजना है या नहीं, इसको लेकर भ्रम की स्थिति है.

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पर्याप्त बेंच और टेबल नहींं

ग्रामीण क्षेत्रों के कई सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात में बेंच व टेबल नहीं है. ऐसे में विद्यालयों कई विद्यार्थी फर्श पर बैठ कर परीक्षा देने को मजबूर होंगे. वहीं कई विद्यालयों में एक बेंच टेबल पर एक साथ चार से पांच बच्चे परीक्षा देने को मजबूर होंगे.

Also Read: चक्रधरपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, बेहतर इलाज के लिए
रेफर

पहले दिन भाषा की परीक्षा

शनिवार को पहले दिन पहली से सातवीं कक्षा तक भाषा की परीक्षा होगी. इसमें छात्रों के हिंदी, बांग्ला उड़िया, ऊर्दू के साथ जनजातीय भाषाओं की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 7.30 से 9.30 तक होगी. परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को विद्यालय में ही एमडीएम करवाया जाएगा. सभी परीक्षाएं 13 मई तक समाप्त हो जाएंगी. सभी दिन परीक्षा एक पाली में होगी.

Also Read: धनबाद : सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

Next Article

Exit mobile version