Dhanbad News : जिला बीस सूत्री की बैठक में गया पुल अंडरपास निर्माण में देरी पर जतायी गयी नाराजगी
वक्ताओं ने कहा : जिला प्रशासन को निजी संगत छोड़कर कार्य निष्पादन करना चाहिए.
जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग
वरीय संवाददाता, धनबाद
धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि गया पुल और अंडरपास के लिए झारखंड सरकार से धनराशि पहले ही हस्तांतरित हो चुकी है, फिर भी कार्य में देरी समझ से परे है. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार किसी दबाव में नहीं है और जिला प्रशासन को निजी संगत छोड़कर कार्य निष्पादन करना चाहिए. उन्होंने गोविंदपुर क्षेत्र में भी लगातार बने रहने वाले जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए रेलवे के मुख्य जोनल ऑफिस, हाजीपुर से शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी को ‘नो ऑब्जेक्शन’ जारी करने की मांग की.
मजदूरों का हक नहीं मिला, तो उजागर करेंगे कोयला चोरों का नाम :
श्री सिंह ने कोयला चोरी से जुड़ी हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कई मजदूरों की दबकर मौत हो गयी थी. इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए. कोलियरियों में आउटसोर्सिंग कंपनियों पर मजदूरों का शोषण करने और मजदूरी भुगतान में देरी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि मजदूरों को उनका पूरा हक नहीं मिला, तो कोयला चोरी में संलिप्त लोगों के नाम उजागर किये जायेंगे. जिला अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज सहित अन्य कार्यों में शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए सिंह ने कहा कि सैकड़ों मामले लंबित हैं, जिनका निष्पादन तत्काल किया जाये. उन्होंने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहरायी. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि गया पुल एवं अंडरपास निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है, इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए ताकि धनबाद की जनता को जाम से मुक्ति मिले. बीस-सूत्री सदस्य एवं प्रदेश महासचिव मदन महतो और प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक मोड़ गया पुल का निर्माण पूरा होने से शहर की यातायात समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी. बैठक की विस्तृत जानकारी बीस-सूत्री सदस्य एवं जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने दी. मौके पर हराधन रजवार, योगेंद्र सिंह योगी, अनिल साव, मनोज यादव, नवनीत नीरज, शंकर प्रजापति, प्रभात सुरोलिया, आमिर हाशमी, आसिफ राजा, रमेश राय, इम्तियाज आलम, आमिर खान, इकराम कुरैशी, अखिलेश चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
