Dhanbad News :…और चप्पल खोल कर युवती मनचलों की युवती करने लगी

Dhanbad News :...और चप्पल खोल कर युवती मनचलों की युवती करने लगी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 22, 2025 1:08 AM

Dhanbad News : झरिया चार नंबर में गुरुवार को एक स्कूटी सवार युवती के साथ बाइक सवार मनचलों को छेड़खानी करना महंगा पड़ा. युवती ने सड़क पर ही स्कूटी रोककर सरेआम बाइक पर सवार तीनों युवकों की जमकर चप्पलों से धुनाई कर दी. युवकों की पिटाई देख वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. लोगों की भीड़ देख किसी तरह मनचले वहां से भाग निकले. बताते हैं कि झरिया चार नंबर में वाहनों का जाम लगा था, तभी स्कूटी से आगे चल रही युवती के पीछे चल रहे बाइक सवार मनचले उसे छींटाकशी कर रहे थे. उसी बीच तीनों युवक जाम में फंस गये. उसके बाद युवती ने बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ा किया और युवकों की चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दी. युवती की इस तरह हिम्मत दिखाने की सभी लोग प्रशंसा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है