Dhanbad News: शौच गये वृद्ध की जोरिया में गिरने से गयी जान

Dhanbad News: तोपचांची की घटना, शनिवार की सुबह शौच करने जोरिया गये थे

By OM PRAKASH RAWANI | April 13, 2025 1:49 AM

Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो, रतनपुर श्मशान घाट के पास कतरी जोरिया शनिवार की सुबह गिरने से खेसमी गांव के वृद्ध काली रविदास (65) की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर तोपचांची पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की बेटी उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता काफी दिनों से बीमार थे. सुबह वे शौच करने जोरिया गये थे. इसी क्रम में जोरिया में गिरने से उनकी मौत हो गयी. उर्मिला देवी ने तोपचांची थाना में आवेदन दे कर अपने पिता की मौत को स्वभाविक बताते हुए पुलिस से शव देने की गुहार लगायी. पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजीत मंडल, अशोक कुमार दास, शंकर दास, लखन महतो, मोहन कुमार दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है