Dhanbad News: नौ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, सुबह से शाम तक तड़पती रही मरीज

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित निरसा की वृद्ध महिला को चिकित्सकों ने सुबह रिम्स रेफर किया गया था. 108 हेल्पलाइन नंबर पर कई बार फोन करने पर भी घंटों लेट से पहुंची एंबुलेंस.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:37 AM

धनबाद.

समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से मंगलवार को ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित एक वृद्ध महिला शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी में सुबह से शाम तक तड़पती रही. निरसा के गोपालगंज निवासी उक्त वृद्धा बसंती गोस्वामी को सिर में दर्द होने पर मंगलवार की सुबह उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. वह पहले से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थी. अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज उपलब्ध नहीं होने पर इमरजेंसी के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद सुबह लगभग सात बजे बसंती गोस्वामी के बेटे ने 108 एंबुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बुकिंग करायी. इसके बाद एंबुलेंस के इंतजार में सुबह से शाम हो गयी. इस बीच परिजन बार-बार 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन करते रहे पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. तब एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन किया. इसके बाद शाम लगभग चार बजे एंबुलेंस पहुंची.

इमरजेंसी के बरामदे पर नौ घंटे स्ट्रेचर पर पड़ी रही वृद्धा

108 एंबुलेंस के इंतजार में उक्त वृद्ध महिला इमरजेंसी के बरामदे में लगभग नौ घंटे स्ट्रेचर पर पड़ी रही. गंभीर सिर दर्द से महिला कराहती रही. एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन कर मरीज की गंभीर स्थिति के बारे में बताने के बाद भी समय पर एंबुलेंस नहीं भेजी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है