Dhanbad News : कतरास में जगह-जगह मनायी गयी आंबेडकर जयंती

Dhanbad News : कतरास में जगह-जगह मनायी गयी आंबेडकर जयंती

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 14, 2025 6:30 PM

Dhanbad News : भाकपा-माले कतरास अंचल कमेटी द्वारा गुहीबांध बस स्टैंड कतरास में स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभा की अध्यक्षता अंचल सचिव अधिवक्ता भैरवनाथ महतो ने की. मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, कार्तिक महतो, रामेश्वर साव,कपूर पंडित, मानिक महतो,रॉबिन महतो, चंदन महतो,ठाकुर महतो, मनपुरन महतो, नागेंद्र वर्मा, सागर कुमार वर्मा, शंकर प्रजापति, बजरंगी प्रजापति, कृष्ण प्रजापति, सृष्टिधार महतो आदि थे. रामकनाली कोलियरी जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा एवं संचालन राजेश मंडल ने किया. मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी रामकनाली संतोष कुमार, अभियंता विवेक कुमार, सतीश चंद्र विद्यार्थी, हरेंद्र राम, सरोज उपाध्याय, भौमिक महतो, राजकुमार पासी आदि थे.

श्यामडीह में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल का शिलान्यास

श्यामडीह सामुदायिक भवन के सामने बाबा साहेब की प्रतिमा का कांग्रेस जिला महासचिव राजेश राम ने शिलान्यास किया. यहां 28 अप्रैल को प्रतिमा स्थल का अनावरण किया जायेगा. मौके पर आलम अंसारी, देगलाल नापित, जनार्दन ठाकुर, भीम दास, गणेश कुमार दास, गोपाल कुमार दास, सुरेंद्र दास, ठाकुर दास , मोहन दास , मुकेश कुमार दास, संजय दास, रामसुंदर दास, तुलसी दास, बबलू कुमार अशोक दास, अनिल कुमार, विजय कुमार आदि थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है