Dhanbad News: अंबे माइनिंग : सीएचपी के जर्जर हॉपर को किया गया डिसमेंटल

Dhanbad News: जल्द बनाया जायेगा नया हॉपर : परियोजना पदाधिकारी

By OM PRAKASH RAWANI | May 26, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग के जर्जर फिडर ब्रेकर (सीएचपी) के हॉपर को रविवार को सुबह साढ़े सात बजे डिसमेंटल किया गया. इस दौरान जोरदार आवाज के साथ हॉपर धराशायी होने से साइडिंग में अफरा-तफरी मच गयी. मजदूर इसे दुर्घटना बताते हुए वीडियो वायरल कर दिया. सूचना पाकर बीसीसीएल के सेफ्टी अधिकारी पहुंचे. वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में अंबे कंपनी ने मजदूरों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. कंपनी के पीओ शंभु पासवान ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं है. बल्कि हॉपर को डिसमेंटल किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएचपी का हॉपर जर्जर होने के कारण उसे डिसमेंटल किया गया. अब आठ हजार क्षमता का नया हॉपर बनाया जायेगा. एक माह में नया हॉपर का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है