एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

विकास कार्य को लेकर बदला गया मार्ग

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:58 AM

धनबाद.

विकास कार्य को लेकर धनबाद-एल्लेपी जाने वाली ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 29 अप्रैल से 26 मई तक ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस को निडढवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयावाड़ा होकर चलेगी.

बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस का हाल बेहाल, बेसिन जाम, शौचालय गंदा :

बीकानेर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार को गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. कोच में वास बेसिन जाम था. सभी में गंदा पानी भरा हुआ था. ऐसे में इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को मजबूरन गंदे पानी से भरे वाश बेसिन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं शौचालय की बदबू से भी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस अव्यवस्था पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों से पूरा किराया लेती है. लेकिन स्वच्छता पर ध्यान नहीं देती है. रेलवे सुविधा के नाम पर केवल बैठने के लिए सीट व बर्थ ही उपलब्ध करा रही है. अभी जितनी ट्रेन चल रही हैं, उनमें सफाई की बड़ी समस्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version