Dhanbad News: नुनूडीह में विवाहिता की मौत मामले में दहेज हत्या का आरोप

Dhanbad News: नुनूडीह में विवाहिता की मौत मामले में दहेज हत्या का आरोप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 17, 2025 7:41 PM

Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह निवासी अमर गोराईं की 30 वर्षीय पत्नी रानी गोराईं द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में मृतका के मायके वाले अस्पताल पहुंचे और मृतका के पति अमर गोराईं, सास जमुना देवी सहित परिवार के अन्य लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. उसके मायके गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबाड़ी गांव में है. मां गुड़िया देवी ने कहा कि रानी की शादी दो वर्ष पूर्व नुनूडीह निवासी अमर गोराईं से की थी. शादी के बाद से ससुराल वाले रानी से पांच लाख रुपये दहेज लाने की मांग करते थे. नहीं लाने पर उसकी सास जमुना देवी, दामाद अमर गोराईं मारपीट करते थे. इधर, मृतका की सास जमुना देवी ने बताया कि बहू ने बाथरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या की है. सुदामडीह थाना के अनुसंधानकर्ता मार्शल पूर्ति ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है