Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी कर्मी की मौत, पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र
Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी कर्मी की मौत, पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र
Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी में हेल्पर के पद पर कार्यरत गोमो चैता निवासी 47 वर्षीय सोमरा मांझी की गुरुवार को विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय मे लाकर आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग की. वह ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ा था. इधर यूनियन के साथ वार्ता के बाद प्रबंधन ने आश्रित को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने की सहमति जतायी. पत्नी बाहामुनी देवी को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी उमंग ठक्कर, राणा एसके सिंह, कार्मिक प्रबंधक विवेक कुमार खोडियार, कार्यालय अधीक्षक दिनेश चंद्र पांडेय, यूनियन प्रतिनिधि में छोटू सिंह, कृष्णा सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
