Dhanbad News: आजसू ने मांगों को लेकर किया मधुबन वाशरी का चक्का जाम

Dhanbad News: आजसू ने मांगों को लेकर किया मधुबन वाशरी का चक्का जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 22, 2025 6:03 PM

Dhanbad News: ब्लॉक दो क्षेत्र के मधुबन कोल वाली से प्रभावित खानुडीह के ग्रामीणों ने पानी, बिजली एवं बेरोजगारों को रोजगार देने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को आजसू की अगुआई में वाशरी लोडिंग प्वाइंट का चक्का जाम कर दिया. उसके बाद अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गये. उससे रैक लोडिंग एवं वाश्ड कोल की ट्रांसपोटिंग बाधित हो गयी. नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया गोपाल महतो का कहना है कि मांगों का शीघ्र समाधान के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने महाप्रबंधक को अनुशंसा पत्र प्रेषित किया है. उसमें सीएसआर के तहत पानी, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. लेकिन प्रबंधन टाल मटोल कर रहा है. प्रदूषण के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम भी नहीं उठाया जा रहा है. ठेका कर्मियों को एचपीसी वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है.

ये थे मौजूद

मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार, सुभाष रवानी, पिंकू पांडेय, खानू महतो, शंकर महतो, राजेश महतो, संदीप पांडेय, अमृत मांझी, सोनू पांडेय, सीताराम मांझी, अशोक महतो, खोगन दास, संतोष महतो, पिंटू महतो, मनोज महतो, डेगलाल महतो, तुलसी महतो, महेश मांझी, धनीराम महतो, चंदन कुमार महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है