Dhanbad News: पत्नी को प्रोविजनल नियोजन देने पर बनी सहमति
Dhanbad News: कुजामा कोलियरी में कोलकर्मी की मौत मामला. संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन से की वार्ता
Dhanbad News: भागा 16 नंबर निवासी कुजामा कोलियरी में फीटर हेल्पर सुरेश चमार (45) की मौत मामले में शनिवार की देर रात बीसीसीएल प्रबंधन के साथ संयुक्त मोर्चा की वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने मृत कर्मी की पत्नी अनिता देवी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जतायी. वार्ता में लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी व नियोजन पदाधिकारी एम कुंडू के अलावा संयुक्त मोर्चा के नेता शामिल थे. दाह संस्कार व अन्य पावना भुगतान पर समझौता हुआ. मंगलवार अनिता देवी का कोयला भवन में मेडिकल कराया जाएगा. मेडिकल में फीट होने के बाद वह कार्य में योगदान देंगी. वार्ता के बाद लोदना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को रविवार को सौंपा दिया. शव पहुंचने से भागा 16 नंबर में कोहराम मच गया. मृतक का दाह संस्कार मोहलबनी घाट पर किया गया. मुखाग्नि मृतक का पुत्र सूरज कुमार ने दी.
लोदना एरिया ऑफिस में शव रख किया प्रदर्शन
शनिवार को कोलकर्मी सुरेश चमार की मौत मामले को लेकर यूनियन नेताओं ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप उनका शव रख उनकी पत्नी को तत्काल नियोजन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सहमति बनी कि मृतक की पत्नी अनिता देवी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देते हुए वीटीसी लोदना क्षेत्र में पदस्थापित किया जायेगा. अनिता देवी को नियोजन पदस्थापना संबंधित आदेश, मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के उपरांत निर्गत किया जाएगा. सभी दस्तावेज व प्रपत्र 60 दिनों के अंदर कार्यालय में जामा किया जाएगा. मौके पर अनिल कुमार सिंह, धमेंद्र सिंह, बिहारी लाल चौहन, इस्माइल मल्लिक, मुनीलाल राम, शिव कुमार सिंह, रामाधार सिंह, वीरेंद्र पासी, संजय कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार पासवान, विजया कुमार यादव, मुन्ना वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
