Dhanbad News : मृतक के आश्रित को मुआवजा देने पर बनी सहमति

Dhanbad News : मृतक के आश्रित को मुआवजा देने पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 12:34 AM

Dhanbad News : सोमवार को ओबी डंप के पत्थर की चपेट में आने से घायल की बेलधौड़ा गोल्डेन पहाड़ी के रहने वाले राजकुमार भारती की मौत इलाज दौरान रात्रि में अस्पताल में हो गयी. मंगलवार को धनबाद में ही मुआवजे की मांग को लेकर देवप्रभा प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, एरिया नंबर 10 के परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप व मैनेजर अजय विश्वकर्मा परिवार की ओर से भाई प्रमोद भारती व समाजसेवियों के बीच वार्ता हुई. उसमें आठ लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी. बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. परिवार की ओर से किसी पर भी मुकदमा नहीं किया गया है. वार्ता में आउटसोर्सिंग कंपनी प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, पीओ संजीव कश्यप, मैनेजर अजय विश्वकर्मा, सत्येंद्र गुप्ता, आलोक राज, भोला भारती, योगेंद्र भारती, प्रमोद भारती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है