Dhanbad News: हंगामे के बाद डीएवी बरोरा में बीपीएल कोटे के तीन बच्चों का नामांकन
Dhanbad News: नामांकन को लेकर कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे अभिभावक
Dhanbad News: डीएवी बरोरा में बुधवार को बीपीएल कोटे से नामांकन को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों का आरोप था कि जिला विभाग से बीपीएल छात्रों की सूची भेजे जाने तथा विद्यालय द्वारा फॉर्म उपलब्ध कराने के बाद भी नामांकन को लेकर टालमटोल किया जा रहा था. जिला से भेजी गयी नौ बच्चों की सूची में छह का पहले नामांकन लिया गया था, लेकिन बाकी तीन बच्चों के नामांकन को लेकर अभिभावक कई दिनों से विद्यालय और विभाग का चक्कर काट रहे थे. हंगामे के बाद विद्यालय प्रबंधन ने तीनों बच्चों का नामांकन लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि नियमानुसार विद्यालय में नामांकित बच्चों का 25 प्रतिशत बीपीएल कोटा निर्धारित है. इस आधार पर विद्यालय में पांच बच्चों का कोटा बनता है, जबकि विभाग द्वारा नौ बच्चों की सूची भेज दी गयी थी. इस कारण प्रक्रिया में विलंब हुई. उन्होंने कहा कि मामला विभाग और विद्यालय प्रबंधन के उच्च पदाधिकारियों के पास भेजा जायेगा. मौके पर अभिषेक कुमार, एजाज अंसारी, सतेन्द्र नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
