Dhanbad News : पीओ के साथ मारपीट के बाद प्रबंधन ने 13 नंबर डंप को किया बंद

Dhanbad News : पीओ के साथ मारपीट के बाद प्रबंधन ने 13 नंबर डंप को किया बंद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 10, 2025 6:30 PM

Dhanbad News : तेतुलमारी कोलियरी के कोल डंप स्थित 13 नबंर डंप को हटाये जाने के मामले में तेतुलमारी कोलियरी के पीओ एसके दास के साथ हुई मारपीट के बाद मुदीडीह प्रबंधन ने 13 नंबर डंप को बंद कर दिया है. मुदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने नौ सितबंर को कार्यालय आदेश जारी पत्र में कहा है कि तेतुलमारी कोलियरी स्थित 13 नंबर डंप से कोयले का उठाव, ट्रकों का आवंटन तत्काल रद्द कर दिया गया है. बताते चलें कि 13 नंबर डंप मोदीडीह कोलियरी के अधीन है. केवल तेतुलमारी कोलियरी के लीज होल्ड एरिया में है, मालूम हो कि तत्कालीन महाप्रबंधक अनूप कुमार राय ने 13 नंबर डंप का उद्घाटन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है