Dhanbad News : कुछ प्रभावितों ने गोफ भराई का काम रोका, पुलिस की सख्ती के बाद फिर चालू
Dhanbad News : कुछ प्रभावितों ने गोफ भराई का काम रोका, पुलिस की सख्ती के बाद फिर चालू
Dhanbad News : मोदीडीह के श्याम बाजार स्थित सबरी बस्ती में सोमवार की अलसुबह भू-धंसान से घरों के क्षतिग्रस्त होने और मंगलवार को आंदोलन के बाद बने गोफ को भराई किये जाने के मुद्दे पर प्रभावित परिवार दो गुटों में बंट गये हैं. कुछ लोग मंगलवार को हुई वार्ता के अनुसार बीसीसीएल की अन्य जगह पर शिफ्ट होने के लिए राजी हैं, जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि यहीं रहे. इसी विवाद को लेकर बुधवार को एक पक्ष के प्रभावितों ने बीसीसीएल द्वारा किये जा रहे भराई कार्य को ठप करा दिया. प्रबंधन ने कई बार समझाने के प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें. उसके बाद जोगता पुलिस ने आकर सख्ती दिखायी, तो भराई कार्य संपन्न कराया जा सका. इधर, इस मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि पुनर्वास के लिए इस ग्रामीणों में आपसी सहमति बननी चाहिए कि उन्हें किस स्थान पर पुनर्वास चाहिए. एकमत नहीं होने के कारण भू-धंसान क्षेत्र की भराई का कार्य बार-बार बाधित हो रहा है, जो इस बस्ती के लिए शुभ संकेत नहीं है.
पुनर्वास स्थल का चयन अंतिम प्रक्रिया में : प्रबंधक
इस संबंध में मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक दशरथ सिंह ने कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की प्रक्रिया की जा रही है. सभी लोगों की राय से पुनर्वास स्थल का चयन किया गया है. जल्द ही प्रभावितों को पुनर्वासित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
