Dhanbad News: होली में हुड़दंग मचाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Dhanbad News: सिंदरी व बाघमारा थाना में शांति समिति की बैठक. दिये गये कई निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:47 PM

Dhanbad News: सिंदरी व बाघमारा थाना में शांति समिति की बैठक. दिये गये कई निर्देश.

सिंदरी थाना में बैठक में मौजूद सदस्य व पुलिस पदाधिकारी.

Dhanbad News: होली व रमजान को लेकर बुधवार को सिंदरी व बाघमारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की थी. सिंदरी में प्रभारी थानेदार सतीश कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रभारी थानेदार श्री महतो ने बताया कि होली में डीजे बजाने पर मनाही रहेगी. अवैध पीकर हुड़दंग मचाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. मौके पर एसआइ देवचंद हांसदा, एसआइ सतीश कुमार, एएसआइ संजीव तिवारी, दिनेश सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी, महेंद्र पांडेय, गोपाल महतो, दीपक कुमार दीपू, प्रशांत दुबे, रंजीत कुमार सिंह, भक्तिपद पाल, सपन सरकार, जाहिद हुसैन, विदेशी सिंह, ब्रजेश सिंह, पवन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा आदि थे.

सरकार की गाइड लाइन का करें पालन

बाघमारा थाना में प्रभारी चिरंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. अफवाह पर ध्यान नहीं दें. मौके पर अनि योगेंद्र प्रसाद सिंह, सुदर्शन राम, जनेश्वर राम, लालेंद्र कुमार सिंह, सीआइएसएफ रमेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष लगनदेव यादव, विजय शर्मा, बैजनाथ यादव, पप्पू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, रंजीत महतो, विनय शंकर पांडेय, बबलू अंसारी, चंदन मिश्रा, केशव पासवान, नीतीन पांडेय, पोरेश चौबे, महेन्द्र रवानी, धनेश्वर ठाकुर, जीतन भुइयां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है