Dhanbad News: पांच साल की बच्ची से गलत हरकत का आरोप, दुकानदार हिरासत में
Dhanbad News: लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़, पुलिस कर रही पूछताछ
Dhanbad News: लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़, पुलिस कर रही पूछताछ Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के बैजना कोलियरी कार्यालय के समीप दुकान चलाने वाले दुकानदार सुबल रवानी पर पांच साल की एक बच्ची से गलत हरकत करने के आरोप में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को दुकान में तोड़फोड़ की. ग्रामीण दुकानदार के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. इसकी सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस दुकानदार सुबल रवानी को हिरासत में लेकर निरसा थाना ले गयी. फिलहाल दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. तोड़फोड़ करने से दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि अगर दुकानदार दोषी होगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में निरसा थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
