Dhanbad News: 26 करोड़ की ठगी का आरोपी कतरास से गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ले गयी साथ

Dhanbad News: 26 करोड़ की ठगी का आरोपी कतरास से गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ले गयी साथ

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 1:10 AM

Dhanbad News: दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर 58 सेक्टर नोएडा थाना की पुलिस मंगलवार को कतरास पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से निचितपुर बस्ती में 26 करोड़ ठगी के आरोपी मनींद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से घंटों नोएडा पुलिस ने पूछताछ भी की. इस मामले के अनुसंधानकर्ता नोएडा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राम प्रकाश गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नोएडा में छह कांड अंकित हैं. बताया कि एमआइपी बाइकेम नामक कंपनी में मनींद्र एकाउंटेंट व प्रमोटर के पद पर रहते हुए तीन बार फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर लोगों को ठगा. कहा ठगी के दौरान फरियादियों को प्रलोभन दिया था कि 62100 लगाओ, एक बाइक और दस हजार रुपया महीना पाओ. ऐसे में कितने के चेक बाउंस भी हो गये. ठगी का सिलसिला अप्रैल 2018 से शुरू हुआ, जो वर्ष 2019 मई तक चलता रहा.

पहले गिरफ्तार हो चुके हैं 14 आरोपी

इस दौरान आरोपी लोगों को ठगता रहा. आरोपी का फर्जी दस्तावेज दो दिल्ली का व एक कतरास का मिला है. नोएडा पुलिस ने बताया कि इस कंपनी द्वारा ठगी करने वाले अन्य 14 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा पुलिस ठगी के मामले में कतरास पहुंची थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है