Dhanbad News: अबुआ व पीएम आवास योजना की प्रगति में तेजी लायें : डीडीसी

Dhanbad News: उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 1:40 AM

Dhanbad News: उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक Dhanbad News: उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गुरुवार को अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की. योजनाओं की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. सभी बीडीओ को आवास पूरा कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया. अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभुकों को तृतीय किस्त प्राप्त होने के बाद 2077 के द्वारा लिंटल स्तर का कार्य नहीं किया गया है. इसमें कार्य योजना बनाते हुए, साप्ताहिक प्रगति हेतु आवास पूर्ण कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया. साथ ही प्रथम किस्त प्राप्त के विरुद्ध आवास पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभुकों को प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद 5054 के द्वारा प्लिंथ स्तर का कार्य नहीं किया गया है. बैठक में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है