Dhanbad News : एचपीसी वेतनमान के लिए एबीओसीपी का चक्का जाम
Dhanbad News : एचपीसी वेतनमान के लिए एबीओसीपी का चक्का जाम
Dhanbad News : बीसीसीएल की ब्लॉक 2 क्षेत्र की केशरगढ़ एवं बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत 267 सेलपिकर मजदूरों का एचपीसी वेतन तत्काल लागू करने एवं मासिक वेतन भुगतान का समय पर करने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को यूकोवयू के बैनर तले मजदूरों ने ब्लॉक दो एबीओसीपी का चक्का जाम कर दिया. उससे दिनभर कोयले का उत्पादन व डिस्पैच बाधित रहा. रैक लोडिंग भी पूरी तरह प्रभावित है. मजदूर 14 नंबर हाजिरी घर के समीप अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. प्रबंधन कई बार मजदूरों को समझा बुझा कर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. मौके पर देवानंद चौहान, संजय महथा, नरेश महथा, रोहन महतो, मनोज कुम्हार, सुमित्रा देवी, किशोरी मिस्त्री, चेतलाल रविदास, सुनीता देवी, जगजीवन पासवान, आनंद ठाकुर, बादल महतो, मेनवा देवी, नारायण बेलदार, मोहन रविदास, अनिता देवी, प्रतिमा देवी, संतोष बाउरी, जयप्रकाश रवानी, उपेंद्र महतो, आशीष कुमार डे, सुरेन्द्र रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
