Dhanbad News :बांकुड़ा से दंडवत अवस्था में केदारनाथ के लिए निकला युवक 30 दिन में निरसा पहुंचा
Dhanbad News :बांकुड़ा से दंडवत अवस्था में केदारनाथ के लिए निकला युवक 30 दिन में निरसा पहुंचा
Dhanbad News : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पातपुर से केदारनाथ धाम तक यात्रा को निकला है बाबन क्योरा. वह दंडवत कर यात्रा पूरी कर रहा है. शुक्रवार को वह निरसा पहुंचा. बाबन ने बताया कि 24 जुलाई को उसने पातपुर अपने गांव से यात्रा शुरू की है. वह दंडवत कर ही यात्रा तय कर रहा है. रात होने से या थक जाने से बीच में कहीं विश्राम कर रहा है. वह बताता है कि उसे बाबा केदारनाथ पर असीम आस्था है. वह निश्चित रूप से वहां पहुंचेगा. निरसा पहुंचने में उसे तीस दिनों का समय लगा है. पातपुर से केदारनाथ की दूरी लगभग 1900 किलो मीटर है. कहा कि रास्ते में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कहा कि इस सफर को पूरा करने में उसे ढाई से तीन साल का समय लगेगा. बताया कि उसने कोई टारगेट तय नहीं किया है, कि इतने समय में पहुंचना है, लेकिन वह हर चार से पांच किमी तय कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
