Dhanbad News: धनसार में पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Dhanbad News: भूदा महावीर नगर की घटना, घायल नीरज साव निजी अस्पताल में भर्ती

By OM PRAKASH RAWANI | August 13, 2025 2:05 AM

Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के भूदा महावीर नगर के निवासी धर्मेंद्र साव के पुत्र नीरज साव (21) को मंगलवार की रात करीब नौ बजे गोली मार दी गयी. घटना महावीर नगर स्थित पीपल के पेड़ के समीप घटी. गोली नीरज की पीठ की दायीं तरफ लगी, जो अंदर फंस गयी है. घटना के बाद नीरज के दोस्त बाइक से उसे एसएनएमएमसीएच ले गये. वहां से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीरज साव की हालत गंभीर है. शरीर से बहुत ज्यादा खून बह चुका है. दीपक नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप है. परिजन के अनुसार, नीरज पढ़ता है. वहीं दीपक कबाड़ी का काम करता है. दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. धनसार थानेदार मनोहर करमाली ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. घटना की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज साव व दीपक साथ बैठ कर शराब पीये. वहां कुछ और भी युवक थे. बरमसिया पुल के पास विवाद शुरू हुआ और सभी वहां से चले गये. नीरज को महावीर नगर के पीपल पेड़ के पास लाकर दीपक ने उस पर फायरिंग कर दी. उसे एक गोली पीठ की दायीं तरफ लगी.

नीरज के दोस्त पर भी फायरिंग, बाल-बाल बचा

अस्पताल लाने के बाद नीरज के दोस्त घटना की बाबत कुछ भी बताने से इंकार रहे थे. एक युवक ने बताया कि घटना के समय वह वहां मौजूद था. उस पर भी फायरिंग की गयी, लेकिन संयोग से गोली उसके कान के पास से गुजर गयी और वह बच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज साव के पिता धर्मेंद्र साव कोलकाता में रहते हैं. वहीं, उसका बड़ा भाई बाहर काम करता है. परिवार के लोग अस्पताल नहीं पहुंचे थे. उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दे दी गयी है. सरायढेला पुलिस ने अस्पताल में घायल युवक का बयान दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था. वह नशे की हालत में था.

घटनास्थल से एक खोखा बरामद

सूचना मिलने पर देर रात धनसार पुलिस घटनास्थल महावीर नगर पहुंची. पुलिस ने छानबीन में वहां से एक खोखा बरामद किया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है